कमी नहीं है काम की-अभिषेक बच्‍चन


-अजय ब्रह्मात्मज
    इन दिनों अभिषेक बच्चन फराह खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और उमेश शुक्ला की ‘आल इज वेल’ की शूटिंग कर रहे हैं। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग समाप्ति तक कबड्डी का सीजन आ जाएगा। कबड्डी लीग की एक टीम उनके पास है। जुलाई में आरंभ होने वाले इस लीग के मैचों में पूरा समय देने की उनकी कोशिश रहेगी। इस साल के अंत में अमित शर्मा के साथ उनकी अगली फिल्म आरंभ होगी। लगातार व्यस्त अभिषेक बच्चन के बारे में कहीं खबर आई कि उनके पास फिल्में नहीं हैं, इसलिए वे कबड्डी पर ध्यान दे रहे हैं।
    थोड़े नाराज स्वर में वे स्पष्ट शब्दों में अपनी बात कहते हैं, ‘अभी कुछ महीने पहले ही ‘धूम 3’ रिलीज हुई थी। कैसे कोई कह सकता है कि मेरी फिल्मों को रिलीज हुए काफी समय हो गए। इस साल के अंत तक ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘आल इज वेल’ भी रिलीज आ जाएगी। ये फिल्में कम हैं क्या? मुझे लगता है कि मैं कुछ पत्रकारों के निगाहों में खटकता हूं। वे निराधार फब्तियां कसते रहते हैं।’  शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन और फराह खान के निर्देशन में बन रही ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के बारे में पूछने पर वे कहते हैं, ‘वह फराह खान की शैली की फिल्म है। फुल एंटरटेनमेंट और धमाल। फराह हैं तो मेरी दोस्त, लेकिन वह काम करवाते समय सख्त टास्कमास्टर हो जाती हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत करवाई हैं। ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है।’
    पिछले दिनों एक खबर आई कि वे सुविधा और समय की बचत के लिए फेरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुंबई के अंधेरी उपनगर और मड आयलैंड के बीच खाड़ी है। मड आयलैंड से अंधेरी आने-जाने के लिए फेरी का रास्ता नजदीक का है। वर्सोवा जेट्टी से फेरी में बैठें और दस मिनट बाद मड आयलैंड उतर जाएं। अन्यथा लगभग 20 किलोमीटर का चक्कर लगा कर पहुंचे। अभिषेक बचन ने फेरी का रास्ता चुना। उन्होंने आम यात्रियों के साथ यह सफर किया। वे पूछते हैं, ‘इसमें खबर जैसी कौन सी बात है। आने-जाने के लिए सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल करने में कैसी झेंप और हिचक? मुझे तो अच्छा लगा और कोई परेशानी भी नहीं हुई। समय की कितनी बचत होत है।’ वे उमेश शुक्ला की ‘आल इस वेल’ की तारीफ करते हैं, ‘उमेश बड़े संजीदा और समझदार डायरेक्टर हैं। फिल्म के बारे में अभी कुछ बताना उचित नहीं होगा। यों समझिए कि यह सीधी-सादी एंटरटेनिंग फिल्म है। उमेश शुक्ला के साथ मैं आगे भी काम करना चाहूंगा।’
    वे इस खबर की पुष्टि तो नहीं करते कि उनके और पिता अमिताभ बच्चन के साथ किसी नई फिल्म की योजना बन रही है,जिसे उमेश शुक्ला ही डायरेक्ट करेंगे। वे झट से अमित शर्मा का उल्लेख करते हैं, ‘मेरी अगली फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा होंगे। वह हमारे होम प्रोडक्शन की फिल्म होगी। उन्होंने मेरे साथ एक मोबाइल कंपनी के सारे ऐड शूट किए हैं। साी को वे ऐड पसंद आते हैं। दर्शकों की पसंद वे समझते हैं। उन्हें फिल्म मीडियम की गहरी समझ है।’ एबीकॉर्प की अन्य योजनाओं के बारे में वे बताते हैं, ‘हम लोग जल्दी ही अपनी अन्य योजनाओं पर काम शुरू करेंगे। फिलहाल आर बाल्की के साथ पापा की एक फिल्म बन रही है। हम हिंदी के साथ अन्य भाषाओं की फिल्मों के निर्माण की योजनाएं भी बना रहे हैं।’
    अभिषेक बच्चन से हुई मुलाकात में ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या का जिक्र होना स्वाभाविक है। वे इन सवालों से परहेज भी नहीं करते। जवाब में उनकी खुशी जाहिर होती है, ‘आराध्या बड़ी हो रही है। खूब बोलती है। और हमारी बातों पर रेस्पांड करती है। ऐश्वर्या अभी फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़-सुन रही हैं। कुछ भी फायनल नहीं हुआ। स्क्रिप्ट और डायरेक्टर फायनल होते ही हम विधिवत घोषणा करेंगे।’

Comments

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट

फिल्‍म समीक्षा : आई एम कलाम